फर्जी मार्कशीट बनाने वाला पुलिस गिरफ्त में
फर्जी मार्कशीट बनाने वाला पुलिस गिरफ्त मे


ग्वालियर।पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले  को पकडा।आरोपियों के पास से नकली मार्कशीट और सरकारी सीले मिली है। पुलिस को आरोपी की गाड़ी से दिल्ली, हरियाणा और यूपी के कई कॉलेज सहित पैरामेडिकल की मार्कसीट ओर सील मिली।आरोपी मार्कसीट और सील के मामले में पहले भी पकड़ा जा चुका है।


थाटीपुर थाना पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुम्हरपुरा इलाके से गिरोह के सरगना राजीव गोविला को गिरफ्तार किया हैं आरोपी की का" alt="" aria-hidden="true" />र से पुलिस को दिल्ली,हरियाणा,पंजाब यूनिवर्सिटी की 20 फर्जी मार्कशीट बरामद हुई हैं। आरोपी के कब्जे से पुलिस को मानव संसाधन विकास मंत्रायल सहित 20 विभिन्न विभागों की फर्जी सीलें भी मिली हैं जिनका आरोपी फर्जी दस्तावेज बनाने में उपयोग कर रहा था,.पुलिस ने इससे पहले भी आरोपी राजीव गोविला को फर्जी मार्कशीट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया थाओर कुछ दिनों पहले हीआरोपी राजीव गोविला जेल से जमानत पर रिहा हुआ हैं।उसने जेल से बाहर आते ही फर्जी मार्कशीट बनाने का काम फिर से  शुरु कर दिया,.फिलहाल थाटीपुर थाना पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रहीं हैं