कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा त्रि-स्तरीय पंचातय निर्वाचन 2019-20 हेतु पंच, सरपंचों, जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र एवं अध्यक्ष तथा जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण की प्रक्रिया हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है।
जारी कार्यक्रम अनुसार ग्राम पंचायत क पंच एवं सरपंच के पदों का आरक्षण 27 जनवरी को होगा तथा जनपद पंचायत के अध्यक्ष तथा जनपद एवं जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण 30 जनवरी को किया जाएगा। आरक्षण की कार्यवाही नवीन जिला पंचायत आगर में उक्त दिनांकों में प्रात: 11:00 बजे से शुरू होगी। कलेक्टर ने आरक्षण कार्यवाही सम्पन्न कराने हेतु अधिकारी एवं सहायक अधिकारी नियुक्त कर दिए गए है।
आगर एवं बड़ौद विकास खण्ड के समस्त ग्राम पंचायत के वार्ड एवं सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही 27 जनवरी को होगी तथा 30 जनवरी को आगर एवं बड़ौद क्षेत्र के समस्त जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्र का आरक्षण किया जाएगा। आगर एवं बड़ौद विकास खण्ड के आरक्षण की कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महेन्द्र सिंह कवचे द्वारा सम्पन्न करवाई जाएगी। एसडीएम श्री कवचे के सहायक अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आगर श्री एके त्रिवेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद बड़ौद श्री मोहनलाल स्वर्णकार के साथ पंच एवं सरपंच पदों की आरक्षण की कार्यवाही में तहसीलदार बड़ौद श्री कमल सोलंकी को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार नलखेड़ा एवं सुसनेर विकास खण्ड के आरक्षण की कार्यवाही भी 27 एवं 30 जनवरी को नवीन जिला पंचायत भवन में प्रात:11 बजे से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री मनीष जैन सम्पन्न करवाएंगे। एसडीएम श्री जैन के सहायक अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुसनेर श्री पराग पंथी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नलखेड़ा श्री मेहरबान सिंह ठाकुर के साथ पंच एवं सरपंच पदों की आरक्षण कार्यवाही हेतु तहसीलदार नलखेड़ा श्री संदीप सक्सेना को नियुक्त किया गया है।
जिले के चारो विकासखण्ड आगर, बड़ौद, सुसनेर तथा नलखेड़ा के जनपद अध्यक्ष एवं जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के पद आरक्षण कार्यवाही 30 जनवरी को होगी। आरक्षण कार्यवाही संयुक्त कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के सहायक अधिकारी चारों जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
अध्यक्ष तथा जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण की प्रक्रिया हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है।