जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत तहसील स्‍तर पर किसान सम्‍मेलनों का आयोजन किया जावेगा

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत तहसील स्‍तर पर किसान सम्‍मेलनों का आयोजन किया जावेगा। किसान सम्‍मेलन एवं कृषि विज्ञान मेले, कृषक संगोष्‍ठी आयोजन के लिए मंच, शामियाना, बैठक व्‍यवस्‍था, साउंड, भोजन व्‍यवस्‍था, फ्लेक्‍स बैनर, मुद्रण कार्य, फोटोग्राफी, वीडियोंग्राफी कार्य के लिए नीमच जिले में कार्यरत संस्‍थाओं, फर्मो से निविदाएं 5 फरवरी 2020 को दोपहर 2 बजे तक आमंत्रित  की गई है। प्राप्‍त निविदाएं उसी दिन शाम 4 बजे गठित समिति द्वारा खोली जाएगी। इस संबंध में विस्‍तृत जानकारी उप संचालक किसान कल्‍याण जिला नीमच से प्राप्‍त की जा सकती है।