रेरा की ग्वालियर कोर्ट की सुनवाई अब 17 अप्रैल को
भोपाल : रेरा प्रधिकरण द्वारा नोबल कोरोना वायरस सक्रंमण से बचाव के क्रम में प्राधिकरण की प्रस्तावित ग्वालियर सर्किट कोर्ट की पेशी अब 17 अप्रैल 2020 को होगी। पूर्व में यह सुनवाई 20 मार्च, 2020 को होना तय था।