सहकारी बैंक में संस्था प्रबंधक के पद पर शीघ्र होगी भर्ती  
सहकारी बैंक में संस्था प्रबंधक के पद पर शीघ्र होगी भर्ती

 


शाजापुर।जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, मार्या, शाजापुर द्वारा सम्बद्ध संस्थाओं में कार्यरत सहायक समिति प्रबंधकों में से संस्थाओं के प्रबंधक पद पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक केडर सेवाओं के अंतर्गत भर्ती की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।
   इस संबंध में बैंक के प्रशासक श्री वीरेन्द्रसिंह गोहिल द्वारा बताया गया कि प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह से हुई चर्चा के अनुसार बैंक द्वारा सेवा नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत संस्था प्रबन्धक के पद के लिए संस्थाओं में कार्यरत सहायक प्रबन्धकों से 31 मार्च तक आवेदन पत्र चाहे गये हैं। वर्तमान में बैंक से सम्बद्ध समितियों में समिति प्रबंधकों के कुल 138 पद रिक्त हैं, जिनमें से 60 प्रतिशत अर्थात 83 पद संस्थाओं के सहायक प्रबंधकों से भरे जाना है।
     उल्लेखनीय है कि शाजापुर एवं आगर जिले में मिलाकर कुल 146 संस्थाएं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाजापुर से सम्बद्ध है। इन सभी संस्थाओं में से 138 पद रिक्त हैं। इन सभी पदों पर प्रबंधक की नियुक्ति की जाना है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक श्री गोहिल ने बताया कि इस संबंध में नियुक्तियों के लिए जल संसाधन मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा से चर्चा के बाद प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह से चर्चा की गई। यहां से अनुमति मिलने के बाद उक्त रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की गई। पहले चरण में संस्थाओं में पूर्व से कार्यरत सहायक प्रबंधकों में से 83 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, शेष 55 पद सीधी भर्ती की प्रक्रिया से भरे जायेंगे।